धर्मयूपी
Trending

बाराबंकी शहर में जुलूस ए गोसिया बड़ी शान और शौकत के साथ निकाला गया।

फहीम सिद्दीकी

बाराबंकी। शहर में ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर बजम ऐ गौसुल वरा कमेटी द्वारा फजलुर रहमान पार्क से जुलूस ऐ गौसिया निकाला गया।


जुलूस सट्टी बाजार घंटाघर धनोखर चौराहा बेगमगंज चाया सिनेमा हॉल वह पीरबटावन होते हुए देर शाम तक फजलुर रहमान पार्क में समाप्त हुआ।
जुलूस के रास्ते मे तमाम जगहों पर लोगों ने सबील का इंतजाम किया छोटे-छोटे बच्चे या गौस अल मदद या गौस अल मदद के नारे लगाते हुए जुलूस के साथ चल रहे थे।

इस जुलूस में शामिल होने वाले लोगों को शरबत बिस्किट आदि तमाम चीजें वितरित करके मौलाना व अलीम लोगों का सम्मान किया।

जुलूस में राजनैतिक पार्टी के नेताओ व अराजनैतिक संगठनों सहित मीडिया कर्मी और अनेक विभाग के लोग भी बड़ी तादाद में जुलूस में सम्मिलित रहे।
सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस के आला अधिकारी तमाम पुलिस बल तथा कमेटी द्वारा नियुक्त किए गए सैकड़ों वारेंटियर मौजूद रहे।

इस मौके पर मुख्य रूप से अध्यक्ष सैयद इकराम , मौलाना जाहिद अली निजामी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी उसामा अंसारी, हाजी मुसवविर, रईस अंसारी, हसमत अली गुड्डू, इरशाद मलिक , हारून रायन, नसीम खान , मौलाना कलीम नूरी सहित हजारों की संख्या में लोग जुलूस में मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!