
फतेहपुर बाराबंकी। विधानसभा क्षेत्र कुर्सी के अंतर्गत नगर पंचायत फतेहपुर में चेयरमैन इरशाद अहमद कमर द्वारा SIR जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सभासद एडवोकेट राहिल खान के संचालन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने की।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने आम जनमानस को जागरूक करते हुए बताया कि किसी का भी वोट काटने वाला नहीं है जिन लोगों का निधन हो गया है या दो जगह पर वोट है या फिर अपने स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट हो गए हैं ऐसी स्थित में ही वोट कटेगा। और जिन लोगों का 2003 की वोटर लिस्ट में नाम है या उनके परिवार के सदस्य का नाम है। तथा 2025 की लिस्ट में नाम है।
आगे उन्होंने कहा जिन लोगों ने अपनी उम्र 18 वर्ष पूर्ण कर लिया उनका नाम फार्म 6 के जरिए भरेगा और जिन लोगों का नाम 2025 की सूची में नहीं है और उनके पास सारे दस्तावेज मौजूद हैं वह सब वोट बढ़ाए जाएंगे।किसी भी अफवाह से निश्चिंत रहिए आप अपना फॉर्म BLO से सम्पर्क कर के भर कर जमा जरूर करें।
अगर किसी को फार्म भरने में कोई दिक्कत या परेशानी आती है तो चेयरमैन इरशाद अहमद कमर से संपर्क करें आपकी हर समस्या का समाधान होगा।
चेयरमैन इरशाद कमर ने अरविंद सिंह गोप एवं अन्य मेहमानों का माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राम गोपाल रावत,जिला महासचिव हिमांशु यादव ,उपाध्यक्ष अजय वर्मा बबलू,नसीम कीर्ति ,हशमत अली गुड्डू,बलराम सिंह, सपा नगर अध्यक्ष सय्यद जफरुल इस्लाम पप्पू, सभासद मो सुहेल,सभासद मो इकबाल,प्रतिनिधि एड अनवर अली,सभासद मो हसीब, सलमान सुल्तान अली,युवा सपा नेता अनस सलमानी,जमील अंसारी प्रधान, नायाब रसूल,अलीम शेख सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।



